Bihar Police Driver Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस ड्राइवर की अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें आवेदन !
Bihar Police Driver Constable Recruitment 2025: नमस्कार मित्रों केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) यानी कि कहने का मतलब है यह है कि CSBC ने आधिकारिक सूचना को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस भर्ती में बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में चालक (Driver) सिपाही के कुल 4361 पदों पर भर्ती को लिया जाएगा । यह भर्ती वैसे अभ्यर्थियों के लिए है जो की विशेष रूप से वाहन चालक में यानी ड्राइविंग में पूर्ण रूप से परिपूर्ण हूं और उनकी चाह बिहार पुलिस में चालक के अनुरूप में सेवा प्रदान करने की हो। यह भर्ती बिहार के केवल छात्रों के लिए ही नहीं यह भर्ती छात्राओं के लिए भी है। यह भर्ती छात्रों को केवल रोजगार के अवसर ही नहीं बल्कि उन्हें बिहार पुलिस में सेवा के रूप में गौरांवित होने को मौका भी देती है।
आप सभी को बता दे कि बिहार पुलिस सिपाही के विभाग में चालक के पद पर नियुक्त होने के लिए और सेवा को प्रदान करने के लिए यह एक बहुत ही शानदार मौका है। इस बहाली का मुख्य लक्ष्य यह है कि बिहार पुलिस सिपाही और विशेष सशस्त्र पुलिस में चालक (Driver) के पद पर कुशल और योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्त करना है। हम अपने इस आर्टिकल के जरिए इस भर्ती के सभी जानकारी जैसे की इस भर्ती की पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, दस्तावेज सत्यापन इत्यादि बातें आपको आसानी पूर्वक बताएं एवं समझाएं।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र एवं छात्राओं के लिए बिहार में एक बहुत ही बड़ा सुनहरा मौका आप लोगों के लिए निकल कर सामने आया है। वह सुनहरा मौका यह है कि इस बहाली में ड्राइवर के कुल 4361 पदों पर भर्ती हेतु आवेदकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को दिनांक 21 जुलाई 2025 से लेकर के दिनांक 20 अगस्त 2025 तक चलाई जाएगी। इस भर्ती के जरिए सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी जिनकी उम्र 20 वर्ष से लेकर के 30 वर्ष तक है उनको सुनहरा अवसर मिला है । वैसे उम्मीदवार अधिकारिक (Official) वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन के रूप में कर सकते हैं।
कोटिवार पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया में विभागों के द्वारा इस भर्ती को लेकर कोटिवार रूप में पदों का वर्गीकरण किया गया है। उस वर्गीकरण पदों को हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे के तरफ विभिन्न श्रेणियो में निम्नलिखित रूप में दर्शाए हुए हैं :
- अनारक्षित वर्ग (UR) के पुरुषों के लिए: 1720 पद
- अनारक्षित वर्ग (UR) के महिलाओं के लिए: 620 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुषों के लिए: 436 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के महिलाओं के लिए: 153 पद
- अनुसूचित जाति के वर्ग (SC) के पुरुषों लिए: 632 पद
- अनुसूचित जाति के वर्ग (SC) के महिलाओं लिए: 221 पद
- अनुसूचित जनजाति के वर्ग (ST) के पुरुषों लिए: 24 पद
- अनुसूचित जनजाति के वर्ग (ST) के महिलाओं लिए: 8 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए (EBC): 757 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए (EBC): 265 पद
- पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए (BC): 492 पद
- पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए (BC): 172 पद
- पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए (BCW): 248 पद
- स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (FFW): 87 पद
पात्रता एवं मानदंड
इस भर्ती के लिए पात्रता एवं मानदंड जो है वह निम्नलिखित रूप से हमारे आर्टिकल में नीचे की तरफ आदर्श हुए हैं जैसे की :
शैक्षणिक योग्यता: इस बहाली के अनुसार फॉर्म को भरने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 (इंटरमीडिएट) या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस: जैसा कि आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि यह आवेदन चालक सिपाही की है। इसीलिए आपको हल्का मोटर वाहन (LMV) या भारी मोटर वाहन (HMV) का ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है। जो की 17 जुलाई 2024 से कम से कम 1 साल पुराना होना अनिवार्य है और आपके पास जो ड्राइविंग लाइसेंस हो वह वैद्य होना चाहिए।
नागरिकता: आवेदक को भारतीय नागरिक होना अति आवश्यक है अन्यथा वे इस आवेदन को नहीं भर सकते हैं।
उम्र सीमा (Age Limit) :
- सामान्य वर्ग (UR) के पुरुष : 20 से 25 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग (BC)/अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुष : 20-27 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग (BC)/अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के महिलाए : 20-27 वर्ष
- अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST): 20-30 वर्ष
शारीरिक मापदंड
- पुरुष: ऊंचाई
- UR/BC : 165 cm
- EBC/SC/ST : 160 cm
- पुरुष: सीना
- UR/BC : 81-86 cm
- EBC/SC/ST : 79-84 cm
- महिलाएं: ऊंचाई
- All Category: 155 cm
- Weight (वजन): 48 kg (minimum)
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- मैट्रिक का मार्कशीट
- इंटरमीडिएट का मार्कशीट
- वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आधार कार्ड/पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी, इत्यादि
आवेदन शुल्क
- UR/OBC/EWS: ₹ 650/- (पुरुष के लिए)
- SC/ST/ All Category Female: ₹ 180/-
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 21 जुलाई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025
- प्रवेश पत्र (Admit Card) की तिथि: अतिशीघ्र….
लिखित परीक्षा
- सामान्य ज्ञान(Gk/Gs): 60 अंक
- मोटर वाहन अधिनियम (vehicle Act): 20 अंक
- वाहन रख रखाव और सुरक्षा: 20 अंक
वाहन चालन परीक्षा
- कार ड्राइविंग टेस्ट : 40 अंक
- जीप ड्राइविंग टेस्ट: 40 अंक
- HMV ड्राइविंग टेस्ट (यदि लागू हो) :20 अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test- PST)
- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए:
- दौड़ : 1600 मीटर, 7 मिनट में
- ऊंची कूद : न्यूनतम 3 फीट 6 इंच
- लंबी कूद : 14 फीट न्यूनतम
- गोला फेंक (16 पाउंड): 10 फीट न्यूनतम
महिला अभ्यर्थियों के लिए
- दौड़ : 1 km, 7 मिनट में
- ऊंची कूद : न्यूनतम 2 फीट 6 इंच
- लंबी कूद : 10 feet न्यूनतम
- गोला फेक फीट (12 पाउंड): 8 फीट न्यूनतम
महत्वपूर्ण लिंक्स
- Online Apply: Click Here
- Official Notification : Click Here
- Official Website: Click Here
- Job Notification: Click Here



Post Comment