BSF Tradesman Physical Admit Card Release 2025: जल्दी करें यहां से अपने BSF Tradesman Physical का Admit कार्ड डाउनलोड एवं जाने अपने परीक्षा कि शहर तथा केंद्र के बारे मे।

BSF Tradesman Physical Admit Card Release 2025: आज हम उन सभी छात्र एवं छात्राओं के बारे मे बात करेंगे जिन्होने BSF Tradesman के लिए आवेदन को ऑनलाइन के रूप मे भरा था। जिसमे कि सीमा सुरक्षा बल के विभाग के द्वारा ट्रेडसमैन के कुल 3588 पदों को रखा गया था। अगर हम इनकी फिजिकल कि बात करें तो दोस्तों आप सबो के लिए बहुत बड़ी अपडेटस निकल के सामने आई हुई है।

दोस्तों हम आपको बता दे कि सीमा सुरक्षा बल के विभाग ने ना ही केवल फिजिकल के दिनांक को सुनिश्चित किया है।बल्कि साथ ही साथ आपके एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया है। जिसको आप आसानी से दिनांक 12 दिसंबर 2025 से ही आसानी पूर्वक डाउनलोड कर सकते है। दोस्तों हम अपने इस लेख में इस सीमा सुरक्षा बल के द्वारा ट्रेडसमैन के पद हेतु संपूर्ण जानकारी देंगे। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

जिससे कि आप आसानी पूर्वक अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सके तथा अपने परीक्षा की तिथि के साथ-साथ परीक्षा के केंद्र एवं शहर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। इसके लिए हम महत्वपूर्ण लिंक को भी प्रदान करेंगे, जिससे की आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने तथा केंद्र का नाम एवं शहर देखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी ना हो तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें एवं सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त करें।

विवरण:

दोस्तों आपको इस बात की जानकारी दे दे की BSF Tradesman Physical Admit Card को डाउनलोड एवं चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Login डिटेल्स को तैयार कर लेना होगा। जिससे कि आपको पोर्टल पर जाकर Login करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, क्योंकि BSF Tradesman Physical Admit Card 2025 को डाउनलोड करने तथा चेक करने के लिए विशेष रूप से Login डिटेल्स की जानकारी ही सबसे महत्वपूर्ण होगी। इस लेख के अंत में हम आपको PET (Physical Efficiency Test) शारीरिक दक्षता परीक्षा  एवं PST (Physical Standard Test) शारीरिक मानक परीक्षा हेतु डायरेक्ट लिंक को प्रदान कर देंगे जिससे आपको बहुत सहायता प्रदान होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

दोस्तों जैसे कि आप सभी को बता दे कि किसी भी आवेदन को करने के लिए उसके विभाग के द्वारा एक निश्चित समय को तय किया जाता है ठीक उसी प्रकार का सीमा सुरक्षा बल के ट्रेडमैन के लिए विभाग ने एक निश्चित तिथि को तय करके आवेदक को ऑनलाइन के रूप में भरवारा था। 

जो कि कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित रूप में प्रदर्शित है :

कार्यक्रम दिनांक 
एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना तिथि 12 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 12 दिसंबर 2025
BSF Tradesman Physical हेतू PET & PST की प्रारंभिक तिथि  26 दिसंबर 2025 
BSF Tradesman Physical हेतू PET & PST की अंतिम तिथि  20 मार्च 2026 

चयन प्रक्रिया (Selection process)

  • प्रथम चरण : प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा PET (Physical Efficiency Test) एवं शारीरिक मानक मापन परीक्षा PST (Physical Standard Test) को लिया जाएगा।
  • द्वितीय चरण :  दूसरे चरण की बात की जाये तो दूसरे चरण मे लिखित परीक्षा (written test) को लिया जाएगा।
  • तृतीय चरण : अगर हम तीसरे चरण की बात करें तो तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) एवं Trade Test को लिया जाएगा। 
  • चतुर्थ चरण :  चौथी चरण जो है वाह अंतिम चरण है। इसमें आपका चिकित्सा जांच (Medical Examination) को लिया जाएगा। उसके बाद सभी परीक्षा पास करने के तत्पश्चात  फाइनल सिलेक्शन हो जाएगा।

PST Measurement :

  • पुरुषो के लिए ऊंचाई (Hight-Male) : 165Cm
  • पुरुषो के लिए छाती (Chest-Male) : 165Cm
  • महिलाओ के लिए ऊंचाई (Hight-Female) :155Cm

PET Measurement :

  • पुरुषो के लिए दौड़ 5 km 24 मिनट
  • महिलाओ के लिए दौड़ 1.6 km (1600 मीटर) 8 मिनट 

Admit Card download Process

  • BSF Tradesman Physical Admit Card को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल के official website के होम पेज पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप सीमा सुरक्षा बल के Official Website पर जाएंगे वहां पर आपको Condidate Login का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने एक नया Login का पेज खुल के आ जाएगा।
  • जिसमें आप अपने Login डीटेल्स को ध्यान पूर्वक दर्ज करेंगे एवं बोतल में लॉगिन हो जाएंगे।
  • पोर्टल में Login होने के बाद आपको Download PET/Download PST का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपका फिजिकल का एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा जिसे आप प्रिंट आउट निकाल ले।

महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)

Download Admit Card Click Here
Official Website Visit Now
Join WhatsApp Group Click Here
More Job Click Here

मैं राज सिंह, मैंने शिक्षा जगत के क्षेत्र में अपनी मास्टर डिग्री को पूरी कर ली है। मैं इस वेबसाइट का मालिक होने के साथ-साथ इस वेबसाइट का लेखक भी खुद मै ही हूँ। मुझे ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आर्टिकल लिखने का अनुभव 3 वर्षों का है। आपको इस वेबसाइट के माध्यम से ब्लॉगिंग के रूप में समय-समय पर सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी, योजनाएं, एडमिट कार्ड, परीक्षा परिणाम, परीक्षा की सूचना एवं अन्य जानकारियां प्रदान की जाती है।

Post Comment

You May Have Missed